- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली सूची से...
सार्वजनिक वितरण प्रणाली सूची से कटेगा राशन नहीं लेने वालों का नाम - कमिश्नर
डिजिटल डेस्क शहडोल । संभाग शहडोल की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की सूची से ऐसे उपभोक्ताओं का नाम हटाया जाएगा जो महीनों से राशन लेने के लिये नहीं आए। संभाग के तीनों जिलों में 903 ऐसे परिवार पाये गये हैं जो राशन लेने दुकान नहीं आते। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि महीनों से राशन लेने के लिये दुकानों में नहीं आने वाले उपभोक्ताओं का नाम सूची से हटना चाहिए।
गौरतलब है कि राशन दुकानों से अनाज उन्हीं उपभोक्ता परिवारों को दिया जाना है, जिनके राशन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो चुके हैं। लेकिन संभाग में अभी भी सात प्रतिशत सदस्यों के आधार ऑन लाइन लिंक नहीं हो सके हैं। इनमें से कई परिवार ऐसे हैं जो पात्र होने के बाद भी राशन लेने नहीं पहुंचते। जिनके हिस्से का राशन दुकानदार फर्जी नामों से बंदरबाट कर लेते हैं या फिर बाजार में बेच देते हैं। इस स्थिति को संभागायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए सूची से नाम हटाने के निर्देश जारी किए हैं।
उमरिया के 629 परिवार नहीं आते दुकानों तक
संभाग के कुल 501994 परिवारों में से 28706 परिवार आधारविहीन हैं इनमें से 903 परिवार राशन लेने नहीं पहुंचते। इनमें से उमरिया जिले के सबसे ज्यादा 629 परिवार कई महीनों से राशन लेने दुकानों तक नहीं पहुंचते। यहां 131959 परिवार हैं इनमें से 10064 परिवार आधारविहीन परिवार हैं। अनूपपुर जिले के 151986 परिवारों में से 8513 आधार विहीन पात्र परिवार हैं, इनमें से 108 परिवार राशन लेने दुकानों तक नहीं जाते। वहीं शहडोल जिले में 218049 परिवारों में 10129 परिवार आधारविहीन हैं। तथा 166 परिवार दुकानों में राशन लेने नहीं पहुंच रहे हैं। जो परिवार राशन लेने नहीं जाते उनके सूची से हटाये जाएंगे।
यह है आधार फीडिंग की स्थिति
संभाग के तीनों जिलों में राशन पाने के पात्र हितग्राहियों की संख्या 2068984 है। जिनमें से 1719442 हितग्राहियों के आधार फीडिंग हो चुके हैं। जो 83 प्रतिशत है। शहडोल जिले के 883558 हितग्राहियों में से 735867 के आधार फाडिंग हुए हैं। अनूपपुर जिले के 629147 हितग्राहियों में से 540297 सदस्यों के आधार फीड किए गए, जो 86 प्रतिश है। इसी प्रकार उमरिया जिले के 556279 हितग्राहियों में से 443296 के आधार फीड हुए जो 80 प्रतिशत है।
महीने भर में फीडिंग पूरा करें: कमिश्नर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मंगलवार हो आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को वितरण व्यवस्था दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिलों में आधार सीडिंग का कार्य एक माह की समयावधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। अनूपपुर जिले में आधार सीडिंग कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश कार्य में गति लाने को कहा। सीडिंग कार्य में समुचित प्रगति नहीं आने पर जबाबदेह अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उमरिया जिला आपूर्ति अधिकारी को भी निर्देश दिये कि वे आधार सीडिंग के कार्य को अतिगंभीरता से लें। सभी अधिकारी आधार सीडिंग में हुई त्रुटि को भी सुधारें।
Created On :   28 March 2018 2:57 PM IST