विधान परिषद की मनोनीत सीट के लिए राज्यपाल को सौंपे गए 12 सदस्यों के नाम

Names of 12 members assigned to Governor for nominated seat of Legislative Council
विधान परिषद की मनोनीत सीट के लिए राज्यपाल को सौंपे गए 12 सदस्यों के नाम
विधान परिषद की मनोनीत सीट के लिए राज्यपाल को सौंपे गए 12 सदस्यों के नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आखिरकार राज्य सरकार ने विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंप दिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ताक्षर वाले पत्र को बंद लिफाफे में परिवहन मंत्री व शिवसेना नेता अनिल परब, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक व मेडिकल शिक्षामंत्री व कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को सौपा।

फिलहाल इन 12 सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया गया। राज्यपाल इस पर क्या फैसला लेते हैं, इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। परब ने बताया कि सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर सूची तैयार की गई है। इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाला पत्र हमने बंद लिफाफे में राज्यपाल को सौपा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से विनती की हैं कि वे इसे मंजूरी दें। हमें विश्वास है कि राज्यपाल जल्द ही इसे मंजूरी देंगे। संविधान के अनुसार राज्यपाल साहित्य, कला, समाजसेवा व सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 12 लोगों को विधान परिषद के लिए मनोनित कर सकते हैं। 


संभावित नाम

कांग्रेस  :   सचिन सावंत – सहकार व समाजसेवा.  रजनी पाटील – सहकारिता व समाजसेवा,  मुजफ्फर हुसैन – समाजसेवा,  अनिरुद्ध वनकर – कला।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी:  एकनाथ खडसे- सहकारिता, समाजसेवा, राजू शेट्टी – सहकारिता व समाजसेवा,  यशपाल भिंगे – साहित्य, आनंद शिंदे –कला।


शिवसेना : उर्मिला मातोंडकर –कला, नितीन बानगुडे पाटील- कला,  विजय करंजकर–समाजसेवा, चंद्रकांत रघुवंशी–सहकारिता।
 

Created On :   6 Nov 2020 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story