विधानपरिषद के राज्यपाल कोटे के लिए भेजे नामों को खुलासा हो, हाईकोर्ट में दायर हुआ आवेदन 

Names sent for Governor quota of Legislative Council should be disclosed
विधानपरिषद के राज्यपाल कोटे के लिए भेजे नामों को खुलासा हो, हाईकोर्ट में दायर हुआ आवेदन 
विधानपरिषद के राज्यपाल कोटे के लिए भेजे नामों को खुलासा हो, हाईकोर्ट में दायर हुआ आवेदन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानपरिषद की राज्यपाल मनोनित 12 सीटों के लिए राज्यपाल के पास भेजे गए नामों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया गया है। यह आवेदन समाजसेवी शिवाजी पाटील ने दायर किया है। आवेदन में पाटील ने कहा है कि 28 अक्टूबर 2020 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन नामों को राज्यपाल के पास भेजा दिया गया है जिन्हे 12 सीटों में मनोनीत किया जाना है।

संविधान ने राज्यपाल को सहित्य, कला, विज्ञान, सहकारिता व समाज सेवा में विशेष अनुभव व ज्ञान रखनेवाले लोगों की नियुक्ति करने का अधिकार दिया है। बीते जून माह से राज्यपाल कोटे वाली यह 12 सीटें रिक्त हैं। जिसके लिए सरकार में शामिल तीन दलों ने आपसी सामंजस्य के तहत मुख्यमंत्री के माध्यम से उम्मीदवारों के नामों की सूची राज्यपाल को भेजी है। श्री पाटील ने इन नामों की जानकारी देने को लेकर सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भी किया है। पर अब तक यह जानकारी नहीं दी गई है। जबकि पिछली सुनवाई के दौरान नामों की जानकारी देने को लेकर राज्य सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया था। अधिवक्ता सतीश तलेकर के मार्फत दायर किए गए इस आवेदन पर 4 नवंबर 2020 को सुनवाई हो सकती है।

 

Created On :   2 Nov 2020 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story