- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nana Patole checked condition of covid infection, Tumane said - conduct fire audit of hospitals
दैनिक भास्कर हिंदी: नाना पटोले ने कोविड की स्थिति का लिया जायजा, तुमाने ने कहा - अस्पतालों के फायर ऑडिट कराएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बढ़ते कोविड संक्रमण की स्थिति का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने जायजा लिया। विधायक व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे के निवास पर आयोजित बैठक में नाना पटोले ने कहा कि कोरोना संकट पर पूरी तरह मात करना है तो शासन-प्रशासन से ज्यादा जनता का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य भर जनजागरण मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है। कोविड मरीजों को आवश्यक वैद्यकीय सहायता उपलब्ध हो, इसके लिए कोविड सहायता व मदद केंद्र शुरू करने के लिए वार्ड स्तर पर कोविड हेल्प लाइन कमेटी तैयार करें। पटोले ने राज्य में रक्त की कमी को देखते हुए कहा, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोविड की परिस्थिति में जनसामान्य को मदद करने का संकल्प लिया गया। बैठक में मेडिकल के डीन डॉ. सुधीर गुप्ता, विधायक विकास ठाकरे, विधायक एड. अभिजीत वंजारी, उमाकांत अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।
जिले में संक्रमण नियंत्रण के लिए जनसहयोग का आह्वान
जिले में काेरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जनसहयोग का आह्वान किया गया है। राज्य के पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार ने जिला परिषद प्रशासन के अधिकारी व पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की। उन्होंने जिले में जनकल्याण के कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे, उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर व विविध विषय समिति के सभापति थे। जिला परिषद के माध्यम से कोविड केयर सेंटर शुरू करना, टीककरण मुहिम का प्रभावी क्रियान्वयन, नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वेकोलि व मॉयल के हाॅस्पिटल कोविड सेंटर में रूपांतरण, आवास योजना को लाभार्थी तक पहुंचाना, शबरी आवास योजना, रमाई आवास योजना में आवेदन की सभी त्रुटियां दूर करना, बचत गट के माध्यम से होने वाले ग्रामसंघ कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि को निमंत्रण देना, कुक्कुट पालन, मनरेगा अंतर्गत पगडंडी का काम, कुआं दुरुस्ती, गर्मी में जलसंकट, पेयजल व्यवस्था, निर्माण समिति के अंतर्गत अपूर्ण कायों के विषय पर चर्चा की गई।
जिले में सभी अस्पतालों के फायर ऑडिट कराएं : तुमाने
वाड़ी के निजी अस्पताल में आग के मामले को लेकर सांसद कृपाल तुमाने ने कहा है कि सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने की आवश्यकता है। उन्होंने मृत व घायल मरीजों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वाड़ी की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिले में सभी शासकीय व निजी अस्पताल का ऑडिट कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों में बेड की कमी है। मरीजों व उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालाें की स्थिति सुधारने की आवश्यकता है। फायर नियमों का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों के प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई करने की जरूरत है।
निजी कोविड अस्पतालाें में मनपा ने नियुक्त किए लेखा परीक्षक
निजी कोविड अस्पतालों में मरीजों की लूट हो रही है। इसे रोक लगाने के लिए मनपा लेखा परीक्षक नियुक्त किए गए। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कोविड का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में 100 लेखा परीक्षक तथा 5 निरीक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया। शहर में कोरोना ने कोहराम मचाया है। शहर में कोविड के मरीजों का इलाज करने के लिए बेड कम पड़ रहे हैं। मौके का फायदा उठाकर िनजी अस्पतालों में मरीजों की लूट शुरू हो गई है। अनाप-शनाप बिल वसूल किए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों की लूट से आम नागरिकों पर संकट मंडरा रहा है। जान बचाने के लिए मजबूरी में लोग मुंह मांगा बिल भुगतान करने के लिए मजबूर है। मनपा को मरीजों के लूट की शिकायतें मिल रही हैं। इसे रोक लगाने के लिए सभी निजी कोविड अस्पताल में लेखा परीक्षक नियुक्त कर पूर्व लेखा परीक्षण करने के बाद ही बिल भुगतान करने की आयुक्त ने व्यवस्था की है। नागरिकों से किसी भी कोविड अस्पताल में मनपा के लेखा परीक्षक से बिल का लेखा परीक्षण करने के बाद भी बिल भुगतान करने का आह्वान किया है।
जिले में 10 दिन में बढ़े 45 हजार कोरोना मरीज
कोरोना का बढ़ता प्रकोप प्रशासन और आम जनता के लिए मुसीबत बन चुका है। महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही उपाययोजना कम पड़ने लगी है। नागरिकों की तरफ से प्रशासन को पूरा सहयोग नहीं मिलने से महामारी को रोकने में प्रशासन सफल नहीं हो पा रहा है। पिछले 10 दिन में जिले में 45317 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 608 लोगों की मौत हुई है। इनमें शनिवार को पॉजिटिव मिले 5131 मरीज व 65 मृतकों का समावेश है। जिले में फरवरी से कोरोना ने फिर से अपना उग्र रूप दिखाना शुरू किया है। 1 से 10 अप्रैल के बीच 176696 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 45317 नए मरीज पाए गए। यानी हर दिन औसतन 4541 मरीज पाए गए हैं। इस दौरान हर दिन औसतन 60 की मौत दर्ज की गई है। 10 दिन में 608 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 32464 लोग स्वस्थ होकर लौटे हैं। शनिवार को जिले में 20666 लोगों की जांच की गई। इनमें से 5131 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें शहर के 3445, ग्रामीण के 1680 और जिले के बाहर के 6 का समावेश है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 271355 हो गई है। जिले में शनिवार को 65 लोगों की मौत हुई है। इनमें शहर के 33, ग्रामीण के 26 व जिले के बाहर के 6 लोगों का समावेश है। अब तक कोरोना से कुल 5706 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 2837 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 214073 हो चुकी है। 31 मार्च को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 39331 थी।
जिले में शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में होंगे कोरोना मरीज : बावनकुले
कोविड-19 प्रतिबंधक उपाययोजनाओं के मामले में जिला प्रशासन पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति खराब हो रही है। संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन सही नियोजन नहीं कर पाया है। ऐसे में स्थिति यह है कि जल्द ही जिले में शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में मरीज पाए जाएंगे। शनिवार को पत्रकार वार्ता में बावनकुले बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आरटीपीसीआर जांच की समुचित व्यवस्था नहीं है। जांच रिपोर्ट मिलने में 4-5 दिन लग जाते हैं। एेसे में कोरोना पाॅजिटिव मरीज चिन्हित होने तक सुपर स्प्रेडर बनकर विषाणु फैलाते रहते हैं। सब्जी बाजार व अन्य क्षेत्रों में भीड़ भी संक्रमण की वाहक बन रही है। उपचार व्यवस्था नहीं होने से काटोल नरखेड़ क्षेत्र के मरीजों को अमरावती लेकर जाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे चिकित्सकों की भरमार है, जो मरीज का इलाज सामान्य रोगी के तौर पर करते रहते हैं। इन चिकित्सकों के लिए अधिसूचना जारी कर सभी मरीजों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य करना चाहिए। जिले में स्वास्थ्य सेवा पर नियोजन समिति व माइन्स फंड की निधि खर्च की जा सकती है। पत्रकार वार्ता में विधायक विकास कुंभारे, विधायक कृष्णा खोपड़े उपस्थित थे।
भीड़ के साथ करेंगे प्रदर्शन
बावनकुले ने कहा कि पंढरपुर में चुनाव में राकांपा नेता जयंत पाटील व उपमुख्यमंत्री अजित पवार भीड़ जुटा रहे हैं। ऐसा ही रहा तो राज्य भर में काेरोना की स्थिति को लेकर भाजपा भीड़ के साथ सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
बिजली कनेक्शन न काटें
लाॅकडाउन में भी बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में कोरोना प्रभावित परिवार पर बिजली संकट दोहरी मार दे रहा है। लिहाजा सरकार से निवेदन है कि कनेक्शन न काटें।
पारशिवनी के कोविड सेंटर का पूर्व ऊर्जा मंत्री बावनकुले ने लिया जायजा
पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुल ने पारशिवनी तहसील में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पारशिवनी क्षेत्र का दौरा किया। बावनकुले ने पारशिवनी में कोविड सेंटर तथा वैक्सीनेशन सेंटर को भेंट दी। इस अवसर पर तहसील कार्यालय में पूर्व पालकमंत्री बावनकुले ने नायब तहसीलदार सैयाम से भंेट कर तहसील में कोविड का संक्रमण बढ़ने की बात कही तथा कोविड तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर आवश्यक साधान सामग्री की पूर्ति शीघ्र करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की। इस अवसर पर किशोर रेतवकर, भाजपा तहसील अध्यक्ष अतुल हजारे, जिप सदस्य व्यंकटेश कारेमोरे, जयराज मेहरकुले, कमलाकर मेंघर, राजेश कड़ू, अशोक कुथे, लीलाधर बर्वे, रामभाऊ दिवटे, रिंकेश चवरे, सौरभ पोटभरे, आकाश वाढणकर, धर्मंेद्र गणवीर आदि उपस्थित थे।
साप्ताहिक रिपोर्ट: इस सप्ताह 558 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के विपरीत भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह छोटी सी बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स एक असमान चाल का साथ छोटे दायरे में ट्रेड करता रहा सेंसेक्स ने 558 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखाई तथा 54884.66 पर समाप्ति दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 86 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़ 16352.45 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी तगड़ी उछाल के साथ 3.90 प्रतिशत बढ़ 35613.30 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 7.01 प्रतिशत ठंडा हो 21.48 पर रहा। निवेशक तथा ट्रेडर कुछ प्रमुख घटनाक्रमों जैसे द्वितीय सप्ताह में आरबीआई की बैठक, 14-15 जून को यूएस फेड की संभावित बैठक पर दृष्टि रख जून माह की कटान को ले कर अपन रुख निश्चित कर सकते हैं।
तिमाही के कॉरपोरेट वित्तीय परिणाम शीघ्र ही समाप्त होने वाले हैं,इसलिए आनेवाले दिनों में सीमित उतारचढ़ाव होने की ही संभावना है। निफ्टी के शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 9.91 % की बढ़त रही जबकि डिविज लैब 18.41 % गिरा। क्ष्रेत्र विशेश में निफ्टी फाइनेंस में 4.32 प्रतिशत,उसके पश्चात निफ्टी ऑटो में 3.26 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी। निफ्टी फार्मा, एनर्जी, रियलिटी एवं पीएसई 3 प्रतिशत से अधिक गिरे।
मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़ा,स्माल कैप 3.42 प्रतिशत गिरा।तकनीकी रूप से, निफ्टी में साप्ताहिक चार्ट पर लोनव टेल के साथ बुलिश कैंडल बनाया है जो यह दर्शाता है कि निफ्टी पर 15900 पर शक्तिशाली सपोर्ट है, तेजी में 16800 एक शक्तिशाली अवरोधक का कार्य कर सकता है। इंडेक्स ने पिछली होरीजेंटल लाइन से सपोर्ट लिया है तथा 22 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है जो निकट अवधि में और भी उछाल की रैली का संकेत है।
आर एस आई न्यूट्रल क्षेत्र में है तथा एम ए सी डी दैनिक चार्ट में सकारात्मक क्रॉसओवर दिख रहा है जो कुछ रिवर्सल का संकेत दे रहा है।ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16500 तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पूत में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर है। कुलमिला कर निफ्टी का सपोर्ट 16000 है। तेजी आने पर 16500 एवं उसके पश्चात 16750 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34300 है, अवरोध 36800 है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
साप्ताहिक रिपोर्ट: उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 0.5 % चढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ये सप्ताह घरेलू सूचकांकों के लिए बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा तथा सप्ताहंत में निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह मेटल शेयरों में तीव्र बिकवाली के बीच भारतीय सूचकांको की मंदी भरी शुरुआत हुई तथा वैश्विक आर्थिक गिरावट की आशंका से रिस्क फ्री सम्पतियों के प्रति निवेश की अवधारणा ने भी मंदी को बल दिया।
हालांकि सप्ताह मध्य के बाद भारतीय शेयरों में पिटे हुए वित्तीय एवं मेटल शेयरों में निवेशकों की खरीदारी से तीन दिनों की गिरावट पर रोक लगी।बढ़ती मुद्रास्फिति का दबाव,पूरे विश्व मे मुद्रा नीति में आक्रामक कड़ाई आदि कारकों से भारतीय इक्विटी से विदेशी पूंजी का निकलना जारी रहा। इस सप्ताह इंडिया विक्स 7 % गिरकर 21.48 पर बंद हुआ।क्षेत्र विशेष में बैंकिंग तथा ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि मेटल एवं एनर्जी सबसे अधिक गिरे।
शेयरों में एचडीफसी लाइफ,कोटक बैंक, एचडीएफसी सबसे अधिक बढ़े जबकि डिविज लैब,जेएसडब्लू स्टील,ओएनजीसी में सर्वाधिक गिरावट रही।अगले सप्ताह के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ो में भारत की वित्तीय वर्ष वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर,भारत का वित्तीय घाटा,चीन की विनिर्माण पीएमआई,यूएस की बेरोजगारी दर आदि हैं।
सुमीत बगड़िया
कार्यकारी निदेशक
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना की रिपोर्ट लेट आने से खुलेआम घूम रहे संक्रमित, संपर्क में आने वालों को बड़ा खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: टीका उत्सव: पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में की देश से ये 4 अपील
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का कहर: जबलपुर में 402 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस स्टेशन में वाहन नीलामी के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई
दैनिक भास्कर हिंदी: सावधान - 40 दिन से लगातार घट रहा कोरोना का रिकवरी रेट, 10 फीसदी तक की आई कमी