नाना पटोले बोले - राहुल को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का पृथ्वीराज ने नहीं किया था विरोध

Nana Patole said - Prithviraj did not oppose the proposal to make Rahul the President
नाना पटोले बोले - राहुल को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का पृथ्वीराज ने नहीं किया था विरोध
सफाई नाना पटोले बोले - राहुल को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का पृथ्वीराज ने नहीं किया था विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि पार्टी सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विरोध नहीं किया था। सोमवार को हुई प्रदेश कांग्रेस की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन के लिए चव्हाण द्वारा हाथ नहीं उठाने को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर पटोले ने कहा कि उन्होंने विरोध भी तो नहीं किया था। पटोले ने दावा किया कि चव्हाण ने प्रस्ताव के समर्थन के लिए हाथ उठाया था। मंगलवार को दादर स्थित तिलक भवन में मीडिया से बातचीत में पटोले ने राहुल को नया पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर जोरदार समर्थन किया है। पटोले ने कहा कि हमने बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधियों से बंदूक की नोंक पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कराया था। बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसहमति से राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। पटोले ने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष आम सहमति से चुन लिया जाए।  

मैं बूथ अध्यक्ष बनने को भी तैयार हूं 

पटोले ने कहा कि सोमवार को हुई पार्टी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की मांग किसी नेता ने नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी के पीछे भागने की इच्छा नहीं है। यदि मुझे पार्टी ने बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी तो मैं उसको स्वीकार कर लूंगा। पटोले ने कहा कि जिसको प्रदेश अध्यक्ष बनना है उसे आगे आना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस ने सर्वसहमति से पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। कांग्रेस नेतृत्व जो फैसला करेगा वह मुझे स्वीकार होगा। 
 

Created On :   20 Sept 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story