- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ननद व सास ने जकड़ रखा था, ससुर ने...
ननद व सास ने जकड़ रखा था, ससुर ने बहू को लगाई आग -दहेज को लेकर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के थाना पपौंध अंतर्गत ग्राम चितरासी में 25 वर्षीय विवाहिता को ससुराल वालों ने निर्दयता पूर्वक जलाकर मार डाला था। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने दहेज प्रताडऩा एवं हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चितरासी निवासी आग से जली तुलसा कोल नामक महिला की इलाज दौरान मृत्यु 14 जून को मौत हुई थी। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के घरवालों एवं अन्य साक्षियों के कथन लिए गए। पता चला कि तुलसा की 4 वर्ष पूर्व ग्राम कुंआ चितरासी टोला निवासी शम्भू कोल के लड़के घनश्याम कोल के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुर एवं पति घनश्याम कोल शराब पीकर गाली गलौज किया करते थे। चरित्र पर शंका भी किया करते थे। उससे मोटर साइकल की मांग भी की जाती थी। 8 जून की शाम 7 बजे तुलसा की बड़ी ननद आरती ने खाना बनाने के वाद विवाद को लेकर बाल पकड़कर तुलसा को जमीन में गिरा दिया। ससुर एवं सास ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। जलने पर सीएचसी ब्यौहारी भर्ती कराया गया। मृत्यु कालिक कथन में तुलसा ने पूरी घटना बताई। ब्यौहारी से जिला अस्पताल शहडोल रेफर होने के बाद 14 जून को उपचार दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी पति घनश्याम कोल, ससुर शंभू कोल, सास गुडिया कोल एवं ननद आरती कोल के विरूद्ध धारा 302, 304 बी, 498 ए, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध विवचेना में लिया।
Created On :   15 July 2020 7:09 PM IST