नंदूरबार के जिलाधिकारी ने शिवसेना नेता को सौप दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन- गावित

Nandurbar District Magistrate handed over to Shiv Sena leader Remadecivir injection - Gavit
नंदूरबार के जिलाधिकारी ने शिवसेना नेता को सौप दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन- गावित
नंदूरबार के जिलाधिकारी ने शिवसेना नेता को सौप दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन- गावित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नंदूरबार की भाजपा सांसद हिना गावित ने जिले के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भारूड परसीएसआर निधि से राज्य सरकार को मिले एक हजार डेमडेसिविर इंजेक्शन को शिवसेना के पूर्व विधायक चंद्रकांत रघुवंशी की संस्था को बेचने के लिए देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने गैर कानूनी रूप से चंद्रकांत रघुवंशी की संस्था रोटरी वेलनेस सेंटर को इंजेक्शन दिए। इसके बाद रोटरी वेलनेस सेंटरने डेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की है। 

बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए पत्रकारों से बातचीत में गावित ने कहा कि चंद्रकांत रघुवंशी की पत्नी तथा नंदूरबार की नगराध्यक्ष रत्ना रघुवंशी ने 6 अप्रैल को जिलाधिकारी को पत्र देकर रोटरी वेलनेस सेंटर के लिए एक हजार डेमडेसिविर इंजेक्शन देने की मांग की थी। रोटरी वेलनेस सेंटरचंद्रकांत रघुवंशी से संबंधित है। इस पत्र के आधार पर जिलाधिकारी ने जिला शल्य चिकित्सक को रोटरी वेलनेस सेंटर को एक हजार डेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। रोटरी वेलनेस सेंटर ने एक हजार डेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए 94 हजार 500 रुपए का चेक दिया है। गावित ने कहा कि मैंने जिलाधिकारी को निजी संस्था कोरेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि लोन पद्धति से यह इंजेक्शन दिए गए हैं। गावित ने कहा कि जिलाधिकारी का यह तर्क उचित नहीं है क्योंकि नियमों के अनुसार जिलाधिकारी सीएसआर निधि से मिले रेमडेसिविर इंजेक्शन को बाजार में नहीं बेचा जा सकता है। 

संस्था ने की कालाबाजारी 

गावित ने कहा कि रोटरी वेलनेस सेंटर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन कोनिजी अस्पतालों को देने की बजाय कालाबाजारी कर अधिक कीमतों पर बेच दिया है। गावित ने कहा कि मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को पत्र लिखा है लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गावित ने कहा कि नंदूरबार में कोरोना के मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। 

 

Created On :   28 April 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story