नपा श्रमिकों ने की पांचवें चरण की हडताल

NAPA workers strike in the fifth phase
नपा श्रमिकों ने की पांचवें चरण की हडताल
पन्ना नपा श्रमिकों ने की पांचवें चरण की हडताल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मंगन झंझोट व जिलाध्यक्ष भरत बाल्मीक के तत्वाधान में १८ सूत्रीय मांगों को लेकर पांचवें चरण की प्रदेश व्यापी हडताल का असर आज पन्ना में भी रहा है। जिसमें पिछले माह दिनांक ११ अप्रैल २०२२ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक १८ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पन्ना के सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम पन्ना को सौंपा था। जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर आज पांचवें चरण की हडताल की सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी थी। जिसको लेकर आज नगर पालिका पन्ना के मुख्य प्रवेश द्वार पर सफाई कर्मचारियों के द्वारा पांचवें चरण की एक दिवसीय कामबंद हडताल शांतिपूर्ण तरीके से की गई। जिसमें अंजनी भार्गव, सौरभ बाल्मीक, संजय बाल्मीक, हेमंत बाल्मीक, संतोष बाल्मीक, अशोक बख्शी, राकेश बाल्मीक, सचिन बाल्मीक, लोकेन्द्र बाल्मीक, ज्ञानचंद्र बाल्मीक, राजा सारबान, संजू डागौर सहित पन्ना नगर पालिका के मेट एवं समस्त सफाई कार्यकर्ता हडताल में मौजूद रहे। 
 

Created On :   2 May 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story