नरेंद्र पाटील ने शिवसेना छोड़ी, मुख्यमंत्री से नाराजगी के चलते पार्टी से इस्तीफा 

Narendra Patil left Shiv Sena, resigned from party due to displeasure with Chief Minister
नरेंद्र पाटील ने शिवसेना छोड़ी, मुख्यमंत्री से नाराजगी के चलते पार्टी से इस्तीफा 
नरेंद्र पाटील ने शिवसेना छोड़ी, मुख्यमंत्री से नाराजगी के चलते पार्टी से इस्तीफा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व विधायक तथा राज्य के अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने शिवसेना को छोड़ने का फैसला किया है। मंगलवार को माथाड़ी कामगार आंदोलन के जनक अण्णासाहब पाटील के स्मृति दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में पाटील ने शिवसेना छोड़ने की घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर माथाड़ी कामगारों की समस्याओं को न सुलझाने का आरोप लगाया है। पाटील ने कहा कि मेरी नाराजगी मुख्यमंत्री से है, इसलिए मैं शिवसेना को छोड़ रहा हूं। 

समझा जा रहा है कि पाटील अब भाजपा में घर वापसी करेंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना के सीट बंटवारे में सातारा की सीट शिवसेना को मिली थी। इसलिए पाटील ने भाजपा छोड़कर शिवसेना में शामिल होकर सातारा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद से पाटील शिवसेना में थे। लेकिन राज्य सरकार ने अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल को बर्खास्त करने का फैसला लिया है। इसके बाद से पाटील नाराज चल रहे थे। इससे पहले पाटील राकांपा के विधान परिषद सदस्य थे। बाद में राकांपा छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर लिया था। 

 

Created On :   23 March 2021 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story