- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा तट का जलस्तर घटा घाटों पर...
नर्मदा तट का जलस्तर घटा घाटों पर फैली कीचड़ की गंदगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी डैम के गेट खुलते ही ग्वारीघाट में माँ नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया था, लेकिन अब जैसे ही जलस्तर घटा वैसे ही यहाँ के घाट कीचड़ से सराबोर हो गए। गंदगी के साथ पॉलीथिन, नर्मदा में लोगों द्वारा बहाए गए वस्त्र, निर्माल्य सभी कुछ तटों का हिस्सा बना हुआ है। ऐसे ही हाल नर्मदा के सभी घाटों के हो रहे हैं, यहाँ तक कि तिलवाराघाट, सरस्वती घाट, पंचवटी घाट आदि सभी स्थानों के यही हाल हैं।
उसके बावजूद लोग रिस्क उठाते हुए नर्मदा तटों पर जा रहे हैं।
यदि बात ग्वारीघाट के नाव घाट की करें तो यहाँ अब भी नावों पर वाहन इस पार से उस पार ले जाने का कार्य किया जा रहा है। एक नाव में 15 से 20 मोटर साइकिलें ले जाने का कार्य किया जाता है और इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। खासकर बारिश के मौसम में ऐसा रिस्क लेने से बचना चाहिए।
कचरा बहा रहे हैं
जल के साथ बहकर आ रहे कचरे को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भी बदस्तूर गंदगी नर्मदा में बहाई जा रही है। लॉकडाउन में जहाँ माँ नर्मदा स्वच्छ हो गई थीं उसे एक बार फिर मैला करने का प्रयास लोगों द्वारा किया जा रहा है, जिसे समय रहते रोकना आवश्यक है।
Created On :   26 Aug 2020 7:39 PM IST