- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वच्छता में अव्वल नासिक...
स्वच्छता में अव्वल नासिक की अवनखेड़ ग्राम पंचायत, मिला 25 लाख का पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि संतों की सीख को आचरण में लाकर महाराष्ट्र को स्वच्छता और कोरोना मुक्ति में अव्वल प्रदेश बनाने के लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को संतों की बड़ी परंपरा रही है। संतों ने अभंग और श्लोक के माध्यम से जीवन जीने की सीख पूरे विश्व को दी है। संत गाडगेबाबा और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जैसे संतों ने स्वच्छता के महत्व को सिखाया है। मुझे विश्वास है कि ऐसे संतों के परंपरा वाले महाराष्ट्र स्वच्छता और कोरोना मुक्ति में अव्वाल रहेगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संत गाड़गेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत साल 2017-18 के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजयी ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रदेश सरकार के संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता का साल 2017-18 का 25 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार नाशिक के दिंडोरी तहसील के अवनखेड ग्राम पंचायत को मिला है। नाशिक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों अवनखेड ग्राम पंचायत को पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि 20 लाख रुपए का द्वितीय पुरस्कार अहमदनगर के राहता के लोणी बुद्रूक ग्राम पंचायत ने हासिल किया है। जबकि 15 लाख रुपए का तृतीय पुरस्कार सिंधुगुर्ग के वेंगुर्ला तहसील के कुशेवाड़ा ग्राम पंचायत को प्राप्त हुआ है।
परिवार कल्याण क्षेत्र में काम करने के लिए स्व. आबासाहब खेडकर स्मृति पुरस्कार गडचिरोली के पारडीकुपी ग्रामपंचायत को दिया गया। जबकि पानी गुणवत्ता और पीने के पान और गंदे पानी के प्रंबधन के लिए स्व. वसंतराव नाईक पुरस्कार पुणे के खेड तहसील के कान्हेवाडी ग्राम पंचायत को मिला। जबकि सामाजिक एकता के लिए रायगड के माणगांव तहसील के चांदोरे ग्रामपंचायत को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुरस्कार दिया गया। तीनों ग्राम पंचायतों को तीन-तीन लाख रुपए का विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Created On :   1 July 2021 9:21 PM IST