- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नसीम खान बोले - विधानसभा अध्यक्ष पद...
नसीम खान बोले - विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर कोई विवाद नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त कार्याध्यक्ष नसीम खान ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर महा विकास आघाडी में कोई विवाद नहीं है। यह पद कांग्रेस कोटे में है। पार्टी जल्द ही इसके लिए नाम का एलान करेगी। विधानसभा अध्यक्ष रहे नाना पटोले के इस्तीफे के बाद नए विधानसभा अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरु है। दरअसल पटोले के इस्तीफे के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि ‘पटोले के इस्तीफे से यह पद खुला हो गया है, इस लिए इस पर सत्ताधारी तीनों दलों में फिर से चर्चा होगी’। पवार के इस बयान से इस चर्चा को बल मिला कि विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर महा आघाड़ी में मतभेद सामने आ सकते हैं। पर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर पार्टी अपना दावा नहीं छोड़ने वाली। खान ने कहा कि 1 मार्च से विधानमंडल का बजट सत्र शुरु होने वाला है। उसके पहले विधानसभा अध्यक्ष के लिए नाम तय हो जाएगा। इस बीच पूर्व मंत्री खान को प्रदेश कांग्रेस का कार्याध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर रविवार को दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। झुनझुनवाला कालेज के प्रबंध ट्रस्टी डा राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में हिंदीभाषी समाज के लोग श्री खान को बधाई देने पहुंचे।
12 फरवरी को पदभार समारोह
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले आगामी 12 फरवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए अगस्त क्रांति मैदान में आयोजित भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी प्रभारी एचके पाटील की मौजूदगी में निर्वतनमान प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात प्रदेश कांग्रेस की कमान पटोले को सौपेंगे। इस मौके पर पार्टी के के राष्ट्रीय सचिव आशिश दुआ, बीएम संदीप, संपत कुमार, सोनल पटेल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
Created On :   7 Feb 2021 5:08 PM IST