- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य के...
स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य के लिए नासिक और कोल्हापुर को राष्ट्रीय पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत बेहतर कार्य करने के लिए महाराष्ट्र के दो जिलों नासिक और कोल्हापुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। गुरुवार को विश्व शौचालय दिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक आभासी समारोह में केन्द्रीय जल एवं स्वच्छता मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह पुरस्कार प्रदान किए गए। इस समारोह में जिन जिलों ने स्वच्छता को लेकर लगातार अच्छा कामकिया है, उन 20 जिलों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें प्रदेश के दो नासिक और कोल्हापुर जिला शामिल है। इस अवसर पर नासिक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोड, जिला परिषद अध्यक्ष बालासाहेब क्षीरसागर और कोल्हापुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमन मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बजरंग पाटील ने वीडियो खॉन्फ्रेसिंग के जरिए केन्द्रीय मंत्री से संवाद साधा। बता दें कि 2 अक्टूबर 2020 को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए राज्य को 5 पुरस्कार मिले थे
Created On :   19 Nov 2020 9:14 PM IST