यहां बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंसी इन एनिमेशन, परियोजान स्थल का दौरा

National Center of Excellence in Animation to be built in Mumbai, visit to the project site
यहां बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंसी इन एनिमेशन, परियोजान स्थल का दौरा
मुंबई यहां बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंसी इन एनिमेशन, परियोजान स्थल का दौरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में प्रस्तावित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन एनिमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और कॉमिक्स परियोजना का काम जोर पकड़ सकता है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने मुंबई की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान परियोजना स्थल का दौरा किया और संबंधित पक्षों के साथ इस पर व्यापक चर्चा की। बता दें कि राज्य सरकार ने फिल्मसिटी के पास परियोजना के लिए 20 एकड़ जमीन आवंटित की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आईआईटी बांबे के सहयोग से इस केंद्र को विकसित कर रहा है। चंद्रा ने परियोजना को लेकर आईआईटी बांबे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी के साथ भी इसे लेकर चर्चा की साथ ही वे फिल्म सिटी कॉम्प्लेक्स में ही स्थित व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल फिल्म इंस्टिट्यूट भी गए और वहां फिल्मकार सुभाष घई और अन्य लोगों से मुलाकात की। 

वीएफएक्स उद्योग की तकनीक समझने के लिए चंद्रा हाइपर-कैजुअल गेम डेवलपमेंट स्टूडियो फायरस्कोर इंटरएक्टिव भी गए और अधिकारियों और तकनीशियनों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने यशराज स्टूडियो में फिल्म और मनोरंजन उद्योग से जुड़ी प्रमुख हस्तियों से बातचीत की। नए दौर में फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों में वीएफएक्स का इस्तेमाल बढ़ा है। ऐसे में इस क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की भी मांग बढ़ी है। गेमिंग उद्योग में पहले भारतीय कंपनियां पश्चिमी गेम स्टूडियो के लिए काम करतीं थीं लेकिन अब वे खुद गेम डिजाइन करने और उन्हें विकसित करने में अग्रणी बन गईं हैं। इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की गई है। इसका मकसद भारतीय और वैश्विक मनोरंजन उद्योग की जरूरतें पूरी करने के लिए देश में एक विश्वस्तरीय टैलेंट पूल बनाना है। 

Created On :   8 Oct 2021 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story