राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान और शान: सीएमएचओ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पन्ना में 11 बजे से आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुई। धरती स्वयंसेवी संस्था के संचालक देवेंद्र भदौरिया एवं आरकेएसएक प्रभारी डीसी मनीष विश्वकर्मा एवं डीसीएम दीपक सिंह राजपूत की उपस्थिति में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथिया एवं ब्रिगेड कार्यक्रम के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना ने चर्चा की एवं उन्हें निर्देश दिए कि सर्वप्रथम उन्हें प्रतिदिन सरकारी टीकाकरण केंद्रों में जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। जिनके दोनों डोज लग चुके हैं एवं ०6 महीने हो चुके हैं उन्हें प्रिकॉशन डोज लगवाना है। डॉ. उपाध्याय के प्रयास से बैठक उपस्थित 20 पात्र लोगों को मौके पर ही प्रिकाशन डोज लगाया गया। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी को अपने घर के साथ-साथ अपने ग्राम के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है एवं निर्धारित राष्ट्रीय प्रोटोकाल का पालन भी करना है। दस्तक अभियान के मद्देनजर 19 जुलाई से 31 अगस्त तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 10 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं देने में सभी को प्रतिदिन मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग करनी है। जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि दस्तक दल में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी एवं एएनएम जो हर घर जाकर के 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 10 प्रकार की स्वास्थ जांच, समाधान और रेफरल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराएं इसके लिए सभी को सहयोग और सपोर्टिंग सुपरविजन करना है। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त पदाधिकारी, कर्मचारी एवं साथिया ब्रिगेड आदि उपस्थित रहे।
Created On :   23 July 2022 3:39 PM IST