चंद्रपुर की छाया पाटील को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार  

National Florence Nightingale Award for Chhaya Patil of Chandrapur
चंद्रपुर की छाया पाटील को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार  
चंद्रपुर की छाया पाटील को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को महाराष्ट्र की दो परिचारिकाओं को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमे चंद्रपुर जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत परिचारिका छाया पाटील और जलंगाव जिले के लासूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की परिचारिका आशा गजरे शामिल है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यहां के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देशभर से कुल 35 परिचारिका, सहायक परिचारिका और महिला स्वास्थ्य सहायक को वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, राज्यमंत्री अश्विनीकुमार चौबे और विभाग की सचिव प्रीति सुदान मौजूद थे। महाराष्ट्र से पुरस्कार पानेे वालों में शामिल चंद्रपुर जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत परिचारिका छाया पाटील पिछले 29 व र्षों से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होने आदिवासी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में करीब 17 वर्ष अपनी सेवाएं दी है। पाटील ने केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। वहीं जलगांव जिले के लासूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य सहायक आशा गजरे पिछले 33 वर्षों से कार्यरत है। गजरे ने केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। इनमें कुष्ठरोग, मनोविकार आदि कार्यक्रम शामिल है
 

Created On :   5 Dec 2019 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story