विदेश से टीका आयात के लिए बने राष्ट्रीय नीति, टोपे की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक

National policy should made for importing vaccines from abroad - Tope
विदेश से टीका आयात के लिए बने राष्ट्रीय नीति, टोपे की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक
विदेश से टीका आयात के लिए बने राष्ट्रीय नीति, टोपे की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार से विदेश से टीका आयात करने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छह राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना महामारी पर बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि हर राज्य में टीका खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर निकालने की बात हो रही है। यदि राज्यों में प्रतिस्पर्धा हुई तो टीका उत्पादक विदेश की कंपनियां इसका गलत फायदा उठाएंगी। इससे विदेश कंपनियां कमाई करेंगी। इसलिए केंद्र सरकार को राज्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूरे देश के लिए अपने स्तर पर एक वैश्विक टेंडर जारी करना चाहिए। टोपे ने कहा कि मुंबई मनपा ने एक करोड़ टीका खरीदने के लिए अच्छे उद्देश्य से टेंडर जारी किया होगा लेकिन विदेश के टीके के इस्तेमाल के लिए केंद्र सरकार से इस्तेमाल की अनुमति आवश्यक होगी। 

20 लाख टीके की मांग 

टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक के लिए 20 लाख टीके की जरूरत है। इसलिए मैंने केंद्र सरकार से 20 लाख टीका जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। टोपे ने कहा कि राज्य मेंम्यूकर माइकोसिस की बीमारी से लगभग 1500 मरीज पीड़ित हैं। इसलिए मैंने इस बीमारी के उपचार के लिए उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कीमत कम करने की मांग की। इसके अलावा केंद्र सेएम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन मांगी गई है। टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने वैश्विक टेंडर के जरिए विदेश की छह कंपनियों से तीन लाख रेमडिसिवर इंजेक्शन खरीदने का फैसला लिया है। इन कंपनियों को केंद्र सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की जल्द मंजूरी दी जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है। ऐसे जिलों में टेली-आईसीयू की सुविधा शुरू की जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रीहर्षवर्धनने पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त की है। हर्षवर्धनने कोरोना की जांच की संख्या पर समाधान व्यक्त किया है। 

Created On :   13 May 2021 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story