राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप पुरस्‍कार 2020 का हुआ ऐलान, महाराष्ट्र के दो स्टार्टअप को पुरस्कार

National Startup Award 2020 announced, awards to two startups from Maharashtra
राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप पुरस्‍कार 2020 का हुआ ऐलान, महाराष्ट्र के दो स्टार्टअप को पुरस्कार
राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप पुरस्‍कार 2020 का हुआ ऐलान, महाराष्ट्र के दो स्टार्टअप को पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय रेल, कॉमर्स और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों की यहां घोषणा की। इनमें महाराष्ट्र के मुंबई स्थित दो स्टार्टअप ने पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाने की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार हासिल किए हैं। केन्द्रीय मंत्री गोयल ने यहां के राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में वर्ष 2020 के लिए पुरस्कार घोषित किए। मुंबई के जिन दो स्टार्ट अप को पुरस्कार मिला है, उनमें स्वास्थ्य सेवा श्रेणी के लिए वेल्दी थेरपेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड और नागरी सेवा श्रेणी में तरलटेक सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

पुरस्कार जीतने वाले स्टार्टअप को 5 लाख के नकद पुरस्कार के अलावा संभावित पायलट परियोजनाओं और कार्य आदेशों के लिए संबंधित जन अधिकारियों और कॉर्पोरेट के सामने अपने समाधान पेश करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। मजबूत स्टार्टअप इको-सिस्टम, एक प्रमुख इनक्यूबेटर और एक एक्सीलरेटर को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।  

इन पुरस्कारों के पहले संस्केरण के लिए कृषि, शिक्षा, उद्यम, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, वित्त, खाद्य, स्वास्थ्य जैसे आदि 12 क्षेत्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन्हें कुल 35 श्रेणियों में उप-वर्गीकृत किया गया है। इनके अलावा  स्टार्टअप उन क्षेत्रों से भी चुने जाने हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव पैदा कर रहे हैं, महिला नेतृत्व वाले हैं और शैक्षणिक परिसरों में स्थापित हैं।
 

Created On :   6 Oct 2020 3:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story