जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह

National Teacher Award Distribution Ceremony to be held at District Headquarters
जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह
 गडचिरोली के खुर्शीद का चयन जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह संबंधित जिले के मुख्यालय में जिलाधिकारी की मौजूदगी में शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगा। सोमवार को स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार साल 2021 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए गडचिरोली के सिरोंचा तहसील के आसरअली स्थित जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक खुर्शीद कुतुबुद्दीन शेख और उस्मानाबाद के उमरगा तहसील के कडदोरा जगदंबागनर के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के शिक्षक उमेश रघुनाथ खोसे का चयन किया गया है। दोनों शिक्षकों के चयन के बारे में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग को 18 अगस्त को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था। राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार के लिए 6 शिक्षकों के नाम भेजे थे।  
 

Created On :   23 Aug 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story