मामला रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे नवलखा, नक्सलियों से कथित सम्बंधों का आरोप

Navalakha reached HC to cancel case alleged links with Naxalis
मामला रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे नवलखा, नक्सलियों से कथित सम्बंधों का आरोप
मामला रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे नवलखा, नक्सलियों से कथित सम्बंधों का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले व माओवादियों से कथित संबंध को लेकर गिरफ्तार हुए सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा ने खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

इस साल अगस्त महीने में पुणे पुलिस ने नवलखा सहित देश के कई जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था। पर बाद में इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद नवलखा को घर में नजरबंद करके रखा गया। याचिका में नवलखा ने दावा किया गया है कि पुलिस ने उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

उनका कहना है कि पुलिस ने मेरे उपर जो आरोप लगाए हैं, उसको लेकर पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। इसलिए मेरे खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। नवलखा की याचिका पर शुक्रवार को न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ के सामने सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   19 Oct 2018 9:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story