नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ी, बेड-गद्दा- कुर्सी की मांग मंजूर 

Nawab Maliks judicial custody extended till April 4
नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ी, बेड-गद्दा- कुर्सी की मांग मंजूर 
विशेष अदालत नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ी, बेड-गद्दा- कुर्सी की मांग मंजूर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिग के आरोप में गिरफ्तार राज्य  के मंत्री नवाब मलिक कि न्यायिक हिरासत को 4 अप्रैल 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मंत्री मलिक की ओर से किए गए उस आवेदन को मंजूर कर लिया है जिसमें मलिक ने न्यायिक हिरासत के दौरान बेड,गद्दा व एक कुर्सी उपलब्ध कराने की मांग की थी। आवेदन में मलिक ने कहा था कि उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत है इसलिए उन्हें बेड व कुर्सी उपलब्ध कराई जाए। मलिक ने आवेदन में यह भी कहा है कि उन्हें डायबटीज व हायपर टेंशन की तकलीफ है। इसलिए उन्हें कम नमकयुक्त घर का भोजन मंगाने की इजाजत दी जाए। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि इस बारे में हम मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद फैसला देंगे। सोमवार को मलिक की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो गई थी। इसके मद्देनजर कोर्ट ने मलिक की न्यायिक हिरासत को 4 अप्रैल तक के लिए बढा दिया। मलिक को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी मलिक के खिलाफ कुर्ला के जमीन सौदे व माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के आरोपों की जांच कर रही है। 

 

Created On :   21 March 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story