नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कीमां मेहरून्निसा सिद्दीकी ने उनके बेटे सेअलग रह रहीं पत्नी जैनब उर्फ आलिया उर्फ अंजना पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। संपत्ति को लेकर दोनों के बीच हुई बहस के बाद मेहरून्निसा ने जैनब के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आलिया को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। मामले में आलिया के खिलाफ घर में जबरन दाखिल होने, मारपीट, अपमानित करने और धमकाने के आरोप में आईपीसी की धाराओं 452, 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
अपनी शिकायत में 75 वर्षीय मेहरुन्निसा ने बताया है कि आलिया रविवार को घर पर आईं थीं जब नवाजुद्दीन वहां मौजूद नहीं थे। उनके मुताबिक घर में जबरन दाखिल हुईं आलिया ने उनके साथ बदसलूकी की। दरअसल दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था। सीनियर इंस्पेक्टर सिराज इनामदार के मुताबिक मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है और आरोपी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आलिया और नवाजुद्दीन ने 2010 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। बाद में आपसी विवाद के बाद आलिया अलग हो गईं और दो बच्चों के साथ दूसरे घर में रहतीं हैं। 2020 में जैनब ने तलाक की मांग करते हुए नवाजुद्दीन को नोटिस भी भेजा था। साथ ही नवाजुद्दीन और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की थी। जैनब ने दावा किया था कि नवाजुद्दीन के भाई शमस सिद्दीकी ने उनके साथ मारपीट की थी। आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी है।
Created On :   23 Jan 2023 8:45 PM IST