- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- संयुक्त कार्रवाई से ही नक्सलवाद की...
संयुक्त कार्रवाई से ही नक्सलवाद की जड़ें हो रहीं कमजोर
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले तीन दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहे गड़चिरोली जिले में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई जारी है। इन कार्रवाइयों के कारण ही वर्तमान में नक्सलवाद की जड़े पूरी तरह कमजोर हुई हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में अब विकास पहुंचने लगा है। जल्द ही आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिला विकास के पथ पर दौड़ने लगेगा। ऐसा विश्वास सीआरपीएफ के पश्चिमी सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक रणदीप दत्ता ने व्यक्त किया। पुलिस महानिरीक्षक दत्ता ने बुधवार व गुरुवार को अहेरी तहसील के देचलीपेठा, दामरंचा क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद अहेरी के सीआरपीएफ कैम्प में पहुंचकर पुलिस के अाला-अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस समय वे बोल रहे थे। उन्होंने अपने दौरे पर देचलीपेठा व दामरंचा में कार्यरत सीआरपीएफ के जवानों के साथ संवाद भी साधा। जवानों की समस्याओं पर उन्होंने चर्चा करते हुए कैम्प परिसर में ही समस्याओं का निवारण किया।
इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की 9 बटालियन और 37वीं बटालियन का भौतिक निरीक्षण किया। आयोजित सैनिक सम्मेलन में भी उन्होंने जवानों काे मार्गदर्शन किया। इस समय उन्होंने बल के सदस्यों की उनके कर्तव्य के प्रति निष्ठा और नक्सलग्रस्त क्षेत्र में लगातार सक्रियता से कार्य करने पर जवानों की प्रशंसा की। साथ ही जवानों का मनोबल भी बढ़ाया। इस भेंट के दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक मानस रंजन, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटील, सीआरपीएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट आर. एस. बालापुरकर, 37वीं बटालियन के कमांडेंट मोहनदास खोब्रागडे, गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   4 Feb 2022 6:45 PM IST