- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- मुठभेड़ में मारा गया 6 लाख का इनामी...
मुठभेड़ में मारा गया 6 लाख का इनामी नक्सली, गट्टा दलम का था डिप्टी कमांडर
By - Bhaskar Hindi |28 July 2020 4:29 PM IST
मुठभेड़ में मारा गया 6 लाख का इनामी नक्सली, गट्टा दलम का था डिप्टी कमांडर
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली तहसील अंतर्गत येलदमड़ी के जंगल में 3 जुलाई को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पेरमिली दलम के कमांडर सोमा ऊर्फ शंकर के मारे जाने की खबर मिली थी। मंगलवार 28 जुलाई को जानकारी मिली कि इस मुठभेड़ में उसके साथ गट्टा दलम का डेप्युटी कमांडर अमोल पोयामी (21) भी मारा गया। उस पर सरकार ने 6 लाख रु. का इनमाम रखा था। पुलिस विभाग ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अमोल पोयामी के मारे जाने की जानकारी नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चों के कारण मिली। अमोल छत्तीसगढ़ राज्य के बिजापुर का निवासी था और वर्ष 2017 में भामरागड़ दलम में शामिल हुआ था। उसके खिलाफ गड़चिरोली जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 3 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Created On :   28 July 2020 9:54 PM IST
Next Story