नक्सलियों ने फिर मचाया तांडव - घर में घुसकर की युवक की निर्मम हत्या 

Naxalites again created Tandava - ruthless killing of young man by entering house
नक्सलियों ने फिर मचाया तांडव - घर में घुसकर की युवक की निर्मम हत्या 
नक्सलियों ने फिर मचाया तांडव - घर में घुसकर की युवक की निर्मम हत्या 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली शुक्रवार सुबह 10 बजे के दौरान तहसील अंतर्गत ग्राम परसलगोंदी में नक्सलियों ने घर में घुसकर युवक की गोली दागकर निर्मम हत्या कर दी। तहसील अंतर्गत मंगुठा निवासी अशोक रामू कोरसामी (28) ससुराल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने परसलगोंदी आया हुआ था। चार से पांच की संख्या में आए नक्सलियों ने उसके ससुर के घर में घुसकर उसकी जान ले ली। सूत्रों के अनुसार अशोक 3 वर्ष पहले एसपीओ (पुलिस का मुखबिर) के रूप में जिला पुलिस दल के लिए काम करता था। लेकिन एक वर्ष पहले उसने यह काम छोड़ दिया था और मजदूरी करके जीवनयापन कर रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।  

Created On :   27 Feb 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story