- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नक्सलियों की करतूत, चार वाहनों को...
नक्सलियों की करतूत, चार वाहनों को लगाई आग
By - Bhaskar Hindi |20 May 2020 4:56 PM IST
नक्सलियों की करतूत, चार वाहनों को लगाई आग
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। मंगलवार रात 12 बजे के दौरान नक्सलियों ने तहसील अंतर्गत कुलभट्टी-गजामेंढी की मुख्य सड़क पर पेड़ काटकर यातायात अवरूध्द कर दिया और रेत परिवहन कर रहे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
सूत्रों के अनुसार नक्सली कमांडर सृजन्नका के मुठभेड़ में मारे जाने का विरोध करते हुए नक्सलियों ने बुधवार से तीन दिवसीय जिला बंद का आह्वान किया था, जिसका आगाज उन्होंने इस वारदात को अंजाम देकर किया।
इन वाहनों में 3 टिप्पर और एक ट्रक शामिल है। यह सभी वाहन किसी निजी ठेकेदार के होने की जानकारी मिली है।
Created On :   20 May 2020 10:24 PM IST
Next Story