नक्सलियों ने की गांव के पटेल की हत्या 

Naxalites killed Patel of village
नक्सलियों ने की गांव के पटेल की हत्या 
करतूत नक्सलियों ने की गांव के पटेल की हत्या 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले की धानोरा तहसील के गोड़लवाही पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले ग्राम पदाबोरिया में नक्सलियों ने सोमवार की देर रात गांव के पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह  घटना उजागर  हुई। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि की हैंै। मृतक का नाम चिन्नु पदा (50) बताया गया है।  गोड़लवाही पुलिस मदद केंद्र में नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  
 

Created On :   29 Dec 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story