नए साल के जश्न के लिए मंगाई गई 1127 किलो गांजे की खेप

NCB caught a consignment of 1127 kg ganja ordered for New Years celebration
नए साल के जश्न के लिए मंगाई गई 1127 किलो गांजे की खेप
एनसीबी नए साल के जश्न के लिए मंगाई गई 1127 किलो गांजे की खेप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की टीम ने नांदेड में 1127 किलो गांजे की खेप पकड़ी है। नशे की यह खेप नए साल के जश्न के दौरान पार्टियों में इस्तेमाल के लिए आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र में लाई जा रही थी। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि नशे की खेप जलगांव लाई जानी थी जहां से उसे मुंबई समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में भेजा जाना था। बरामद ड्रग्स की कीमत चार करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। वानखेडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नादेड जिले के नायगांव तालुका में स्थित मनजराम में हैदराबाद से आ रहे ट्रक को सोमवार सुबह रोककर जांच की गई तो उसमें 1127 किलो गांजा मिला। गांजा बोरियों में भरकर रखा गया था। बरामद ड्रग्स राज्य में नशे की सबसे बड़ी खेप में से एक है। मामले में एनसीबी ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वानखेडे ने बताया कि नशे की खेप जिन लोगों तक पहुंचाई जानी थी उनकी पहचान हो गई है। उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है। क्रूज ड्रग्स विवाद के बाद एनसीबी (मुंबई) की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।     
 

Created On :   15 Nov 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story