- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी डायरेक्टर वानखेडे की जासूसी...
एनसीबी डायरेक्टर वानखेडे की जासूसी मामले की होगी जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर नजर रखने और उनका पीछा किए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। नागराले ने बताया कि उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को आरोपों की जांच करने को कहा है। वानखेडे ने राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे से मुलाकात कर शिकायत की थी कि दो पुलिसवाले सादी वर्दी में लगातार उनका पीछा कर रहे हैं, यही नहीं दोनों ने ओशिवारा के उस कब्रिस्तान से जबरन सीसीटीवी फुटेज भी लिए जहां वानखेडे दफन की गई अपनी मां को नियमित श्रद्धांजलि देने जाते हैं। वानखेडे ने सबूत के तौर पर पीछा करने वाले पुलिसवालों की सीसीटीवी तस्वीरें भी मुंबई पुलिस को सौंपी थी। बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाले दोनों पुलिसकर्मी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में ही तैनात हैं। इससे पहले मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा था कि गृहविभाग की ओर से वानखेडे की निगरानी के कोई आदेश नहीं दिए गए थे और उनके पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले वानखेडे इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस कार्रवाई पर विवाद भी शुरू हो गया जब राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया कि एनसीबी की क्रूज पार्टी मामले में की गई कार्रवाई फर्जी है और साजिश के तहत आर्यन खान को फंसाया गया। उन्होंने कार्रवाई में भाजपा पदाधिकारी मनीष भानुशाली और ठगी के आरोपी केपी गोसावी के शामिल होने पर भी सवाल उठाए थे। मलिक ने भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का भी दावा किया था। जवाब में एनसीबी ने कहा था कि उसने नियमों के तहत कार्रवाई की है और ड्रग्स मामले में अपने दामाद की गिरफ्तारी के चलते मलिक एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं।
Created On :   13 Oct 2021 9:23 PM IST