एनसीबी को गांजा व तंबाखू में नजर नहीं आता फर्क, जानबूझ कर दामाद को फंसाया

NCB does not see the difference between ganja and tobacco - Malik
एनसीबी को गांजा व तंबाखू में नजर नहीं आता फर्क, जानबूझ कर दामाद को फंसाया
मंत्री मलिक का आरोप एनसीबी को गांजा व तंबाखू में नजर नहीं आता फर्क, जानबूझ कर दामाद को फंसाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने एक बार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर निशाना साथ है। उन्होंने कहा कि एनसीबी लोगों को फसाने के लिए जानबूझ कर चूनिंदा जानकारियां लीक कर रही है। उन्होंने दावा कि एनसीबी को गांजा और तंबाखू में फर्क नजर नहीं आता। इस दौरान मलिक ने यह भी कहा कि एनसीबी ने जानबूझ कर मेरे दामाद को ड्रग्स तस्करी के मामले में फसाया।  

एनसीबी द्वारा कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों के खिलाफ की गई छापेमारियों को लेकर मलिक ने आरोप लगाया कि एनसीबी के इरादे दुर्भावनापूर्ण है और वह लोगों को फंसाने के लिए ‘‘चुनिंदा जानकारी लीक’’ कर रहा है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके दामाद समीर खान एनसीबी द्वारा लगाए गए आरोप खारिज करने का अनुरोध करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। खान को मादक पदार्थ संबंधी एक मामले में नौ महीने बाद हाल ही में जमानत मिली है। खान को कथित रूप से मादक पदार्थ के एक मामले में इस साल जनवरी में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने पिछले शनिवार मुंबई के समुंद्र तट के पास एक क्रूज पर छापा मारा था और वहां से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद करने का दावा किया था। इस मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। 

इसके अलावा एनसीबी ने पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से जुड़े मादक पदार्थों के एक मामले और हाई-प्रोफाइल लोगों की संलिप्तता वाले मादक पदार्थों संबंधी कई मामलों में जांच की थी। मलिक ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि दो अक्टूबर को मुंबई के तट के पास क्रूज पोत पर एनसीबी की छापेमारी ‘‘फर्जी’’ थी और इस दौरान कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला था। 

Created On :   14 Oct 2021 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story