भारती सिंह-हर्ष के खिलाफ एनसीबी ने दायर किया आरोप पत्र

NCB files charge sheet against Bharti Singh-Harsh Limbachiyaa
भारती सिंह-हर्ष के खिलाफ एनसीबी ने दायर किया आरोप पत्र
ड्रग्स लेने का आरोप  भारती सिंह-हर्ष के खिलाफ एनसीबी ने दायर किया आरोप पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो साल पुराने ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर कॉमेडियन भारती सिंह व उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। एनसीबी ने बालीवुड ड्रग्स मामले की जांच के दौरान कॉमेडियन भारती व उनके पति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। एनसीबी के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीन वानखेडे की अगुवाई वाली टीम ने दोनों को 21 नवंबर 2020 को  गिरफ्तार किया था। एनसीबी को इन दोनों के पास से 86.5 ग्राम गाजा मिला था। वर्तमान में कॉमेडियन भारती व उनके पति इस मामले में जमानत पर हैं। लिंबाचिया पेशे से स्क्रीन राइटर व निर्माता हैं। एनसीबी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र में एनडीपीएस कानून की धारा 8सी, 27,28 व 29 के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये धाराए मादक पदार्थ के सेवन व खरीद सहित अन्य पहलूओं से जुड़ी हैं। दरअसल फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की मौत के बाद एनसीबी ने बालीवुड ड्रग्स मामले की जांच शुरु की थी। इस दौरान एक ड्रग्स तस्कर से पूछताछ के दौरान एनसीबी को  कॉमेडियन भारती व उनके पति का नाम पता चला था। इसके बाद एनसीबीन ने  दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास बहुत कम मात्रा में गाजा मिला है। एनडीपीएस कानून में एक किलो तक के गांजे को कम मात्रा माना गया है। 

 

Created On :   29 Oct 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story