एनसीबी ने रेव पार्टी में शामिल भाजपा नेता के साले को छोड़ा, कल करेंगे नाम का खुलासा 

NCB released BJP leaders brother-in-law who joined Rev Party, will reveal the name tomorrow
एनसीबी ने रेव पार्टी में शामिल भाजपा नेता के साले को छोड़ा, कल करेंगे नाम का खुलासा 
NCP नेता मलिक का दावा एनसीबी ने रेव पार्टी में शामिल भाजपा नेता के साले को छोड़ा, कल करेंगे नाम का खुलासा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि क्रूज पर आयोजित रेव पार्टी के दौरान नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दस लोगों को पकड़ा था, लेकिन उनमें से दो लोगों को बाद में छोड़ दिया गया। जिन लोगों को छोड़ा गया उनमें से भाजपा नेता का साला है। मलिक ने कहा कि वे शनिवार को इसका खुलासा करेंगे कि वह भाजपा नेता और उनका साला कौन है। 

मलिक ने कहा कि दोनों लोगों को एनसीबी कार्यालय में लाया गया था लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मलिक ने सवाल किया कि क्या इस पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के डर से इन लोगों को छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि कई हाईप्रोफाइल लोग इस मामले से जुड़े हुए हैं। मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे ने मीडिया से बातचीत में 8 से 10 लोगों को पकड़ने का दावा किया था। जो अधिकारी पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहा है वह अंदाजा लगाकर जवाब कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आगे सबूत मिलेंगे वे इस मामले में और खुलासे करेंगे।

इससे पहले मलिक ने एनसीबी की कार्रवाई के दौरान आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को पकड़कर एनसीबी के ऑफिस में ले जाते दिखे मनीष भानुशाली और केपी गोसावी पर सवाल उठाए थे। भानुशाली भाजपा से जुड़ा हुआ है जबकि गोसावी प्रायवेट डिटेक्टिव के तौर पर काम करता है। मलिक ने सवाल किया कि इन दोनों को आरोपियों को अपने साथ ले जाने की इजाजत किसने दी। वहीं एनसीबी ने मामले में सफाई देते हुए दावा किया था कि दोनों गवाह हैं और उनके साथ मामले में कुल नौ लोगों को गवाह बनाया गया है। कुछ कागजात पर हस्ताक्षर के लिए उन्हें एनसीबी ऑफिस में बुलाया गया था। 

Created On :   8 Oct 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story