एनसीबी ने दाऊद के गुर्गे को भेजा समन, दानिश डोंगरी इलाके में चला रहा था ड्रग्स की फैक्टरी

NCB sent summons to Dawoods Rajik Chikna, drugs factory in Danish Dongri area
एनसीबी ने दाऊद के गुर्गे को भेजा समन, दानिश डोंगरी इलाके में चला रहा था ड्रग्स की फैक्टरी
एनसीबी ने दाऊद के गुर्गे को भेजा समन, दानिश डोंगरी इलाके में चला रहा था ड्रग्स की फैक्टरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में ड्रग्स के कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिश में जुटी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे राजिक चिकना को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। इससे पहले एनसीबी ने स्थानीय पुलिस की मदद से राजिक के भाई दानिश चिकना को दो अप्रैल को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दानिश डोंगरी इलाके में दाऊद की ड्रग्स की फैक्टरी चलाता था। उस पर हत्या समेत छह मामले पहले से दर्ज हैं। पकड़े जाने पर तलाशी के दौरान उसकी कार से ड्रग्स भी बरामद की गई थी। एनआईए को शक है कि राजिक भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल है। राजिक के राजनीतिज्ञों से भी रिश्ते हैं। दानिश और राजिक के पिता युसुफ चिकना को दाऊद का करीबी बताया जाता है।

कुछ दिनों पहले एनसीबी ने डोंगरी इलाके में जिस ड्रग्स की फैक्टरी को पकड़ा था, शक है कि उसे दानिश और राजिक मिलकर चला रहे थे। छापेमारी के दौरान रफीक नाम के ड्रग पेडलर समेत कुछ आरोपी एनसीबी के हत्थे चढ़े थे, लेकिन बाकी आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों ने ड्रग्स छिपाने के लिए जमीन के नीचे तहखाना बनाया था, जबकि बाहर एक टेंपो खड़ी कर ऐसे दिखाते थे, जैसे वहां सब्जी बेचने का काम होता है। डोंगरी इलाके में ही ड्रग्स की एक और फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एनसीबी ने चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

 

Created On :   12 April 2021 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story