- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक्ट्रेस दीपिका की मैनेजर करिश्मा...
एक्ट्रेस दीपिका की मैनेजर करिश्मा तक पहुंचने अब मां को एनसीबी ने भेजा समन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स मामले में समन भेजे जाने के बाद लापता करिश्मा प्रकाश तक पहुंचने के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब उनकी कंपनी क्वान और उनकी मां से संपर्क कर रही है। एनसीबी ने गोरेगांव में रहने वाली करिश्मा की मां मिताक्षरा पुरोहित और टैलेंट मैनेजर कंपनी क्वान के कर्मचारियों को समन भेजा है। एक अधिकारी के मुताबिक करिश्मा जहां काम करती है वहां के साथ उनकी मां के पते पर समन भेजे गए हैं क्योंकि उनके घर पर समन चिपकाए जाने के बावजूद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को एनसीबी दो बार समन भेज चुकी है। छापेमारी के दौरान घर से ड्रग्स और सीबीडी ऑयल मिलने के बाद करिश्मा के घर के बाहर एनसीबी ने समन चिपकाया था लेकिन उन्होंने समन का जवाब नहीं दिया और जांच एजेंसी के सामने पेश भी नहीं हुईं। करिश्मा का मोबाइल भी बंद है।
एनसीबी ने उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत केस दर्ज किया है, जिसके बाद अग्रिम जमानत के लिए करिश्मा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वे लगातार जांच एजेंसी से बचने की कोशिश कर रहीं है इसलिए एनसीबी ने उनकी मां और उसकी कंपनी में काम करने वालों को समन भेजकर उन्हें तलब किया है। सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले की छानबीन के दौरान ह्वाट्सएप चैट में नाम सामने आने के बाद एनसीबी करिश्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार उन्हें दीपिका पादुकोण के सामने भी बिठाकर पूछताछ की गई है। बाद में पकड़े गए कुछ और ड्रग पेडलरों ने करिश्मा का नाम लिया तो उनके घर छापेमारी की गई और उन्हें समन भेजा गया लेकिन तभी से करिश्मा लापता हैं।
Created On :   2 Nov 2020 9:01 PM IST