- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- एनसीपी नेता अजीत पवार का बड़ा आरोप-...
एनसीपी नेता अजीत पवार का बड़ा आरोप- जांच का डर दिखा नेताओं को तोड़ रही है बीजेपी

डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे और कांग्रेस के नेताओं को जांच का डर दिखाकर तोड़ा गया है। चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति का इस्तमाल किया जा रहा है। राकांपा की बारामती की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के प्रचारार्थ आयोजित सभा में पवार ने कहा कि भाजपा कांग्रेस और राकांपा के नेताओं को जांच का डर दिखाकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। वरिष्ठ नेताओं को घर का रास्ता दिखाकर पार्टी में लोकतंत्र नहीं बल्कि तानाशाही जारी है, यह मोदी और अमित शाह ने करल दिखाया है। किसी भी हालत में चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद नीति का इस्तमाल हो रहा है। देश के सभी घटक भाजपा सरकार से परेशान हैं। इसलिए मतदाता ही इस चुनाव में बदलाव लाएंगे।
पवार परिवार पर टिप्पणियां करने में लगा रहे वक्त
पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में बनी हुई समस्याओं के बारे में बोलने की बजाय हिंदुत्ववाद और पवार परिवार पर टिका टिप्पणियां करने में ही वक्त जाया कर रहे है। यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। विकास छाेड़कर अन्य मुद्दाें पर उनकी सोच से ताज्जुब हो रहा है।
Created On :   8 April 2019 8:12 PM IST