- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दाऊद गिरोह के साथ पटेल के संबंधों...
दाऊद गिरोह के साथ पटेल के संबंधों पर रुख साफ करे एनसीपी- संबित पात्रा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने भगौड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीब इकबाल मिर्ची के बीच आर्थिक संबंधों को लेकर राकांपा नेतृत्व खुलासा करे। यह मांग भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने की है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पात्रा ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और उनके परिजनों द्वारा मिलेनीयर डेवलपर कंपनी के माध्यम से इकबाल मिर्ची के साथ किए गए आर्थिक व्यवहार की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरु की है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहते प्रफुल्ल पटेल ने मिर्ची से संपत्ति खरीदी।
भाजपा नेता ने कहा कि राकांपा को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के साथ एक केंद्रीय मंत्री का आर्थिक व्यवहार किया जाना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि क्या यह जानकारी छुपाने के लिए तत्कालिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर दबाव तो नहीं डाला गया था? पात्रा ने सवाल किया कि क्या सोनिया गांधी इस तरह के दल के साथ गठबंधन जारी रखेंगी? इस बारे में उन्हें भी अपना रुख साफ करना चाहिए।
Created On :   14 Oct 2019 10:34 PM IST