कहीं विदेशी सरकारों ने तो नहीं कराई नेताओं-पत्रकारों की जासूसी

NCP told to Center for investigation, foreign governments did not spy on politicians and journalists?
कहीं विदेशी सरकारों ने तो नहीं कराई नेताओं-पत्रकारों की जासूसी
NCP ने केंद्र से कहा - जांच कराएं कहीं विदेशी सरकारों ने तो नहीं कराई नेताओं-पत्रकारों की जासूसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार ने पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया है, तो उसे इसकी जांच करनी चाहिए कि कहीं किसी विदेशी सरकार ने भारतीय नेताओं, न्यायाधीशों, अधिकारियों और पत्रकारों की जासूसी तो नहीं की। 

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पेगासस सॉफ्टवेयर को लेकर इजराइली सॉफ्टवेयर कंपनी ‘एनएसओ समूह’ के साथ कोई वित्तीय लेनदेन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में, केंद्र सरकार को तत्काल एक जांच करानी चाहिए कि कहीं किसी अन्य देश ने भारत में विपक्षी नेताओं, उच्चतम न्यायालयों के न्यायाधीशों, व्यवसायियों, पत्रकारों और वकीलों की जासूसी तो नहीं करवाई। राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह और भी गंभीर मामला है। 

 

Created On :   10 Aug 2021 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story