देशमुख और मलिक को राज्यसभा चुनाव में मतदान की अनुमति के लिए राकांपा जाएगी अदालत

NCP will go to court to allow Deshmukh and Malik to vote in Rajya Sabha elections
देशमुख और मलिक को राज्यसभा चुनाव में मतदान की अनुमति के लिए राकांपा जाएगी अदालत
जेल में बंद देशमुख और मलिक को राज्यसभा चुनाव में मतदान की अनुमति के लिए राकांपा जाएगी अदालत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर होने वाले चुनाव में मतदान के लिए जेल में बंद राकांपा विधायक अनिल देशमुख और विधायक नवाब मलिक को अनुमति के खातिर अदालत जाएगी। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को मतदान के लिए अनुमति के लिए राकांपा अदालत में आवेदन करेगी। उन्होंने कहा कि राकांपा के दोनों विधायक चुनाव में मतदान कर सके इसके लिए पार्टी की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव के समय जेल में बंद तत्कालीन राकांपा के विधायक छगन भुजबल और तत्कालीन राकांपा विधायक रमेश कदम को अदालत से मतदान के लिए अनुमति मिली थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा की 6 सीटों पर कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। इसके बाद राज्यसभा चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दावा किया है कि राज्यसभा की छठवीं सीट पर हमारा पलड़ा भारी है। 


 

Created On :   2 Jun 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story