एनडीए में शामिल नहीं होगी राकांपा : पटेल

NCP will not join NDA: Praful Patel
एनडीए में शामिल नहीं होगी राकांपा : पटेल
एनडीए में शामिल नहीं होगी राकांपा : पटेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा ने केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। मंत्रिमंडल में जेडीयू और एआईएडीएमके को जगह मिलने की उम्मीद है। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी पाला बदलकर एनडीए में जा सकते हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार में राकांपा के शामिल होने की अटकलें निराधार हैं। राकांपा एनडीए में शामिल नहीं होगी। इसी बीच पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने पंढरपुर में कहा कि उनके मोदी सरकार में मंत्री बनने की खबरें, यह केवल अफवाह है। राकांपा के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों में कोई तथ्य नहीं है। हालांकि पार्टी के दो नेताओं के बयान के बाद, इन अटकलों पर विराम लग गया है।

Created On :   29 Aug 2017 8:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story