एनसीपी का तंज - भीड़ नहीं जुट रही इसलिए विदर्भ में रद्द हुई शाह की सभाएं

NCPs claimed : Not getting crowd, therefore Shahs rallies canceled in Vidarbha
एनसीपी का तंज - भीड़ नहीं जुट रही इसलिए विदर्भ में रद्द हुई शाह की सभाएं
एनसीपी का तंज - भीड़ नहीं जुट रही इसलिए विदर्भ में रद्द हुई शाह की सभाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दावा किया है कि भीड़ न जुटने की वजह से भाजपा प्रमुख अमित शाह की गडचिरोली और चंद्रपुर जिले में रविवार की चुनावी रैलियों रद्द किया गया था। हालांकि भाजपा ने विपक्ष के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि तकनीकी कारणों के चलते रद्द रैलियां रद्द की गईं थीं।     

केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर चंद्रपुर और भाजपा सांसद अशोक नेटे गडचिरोली सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने सोमवार को कहा ट्विट कर कहा कि अमित शाह की गडचिरोली और चंद्रपुर जिले में दो जनसभाएं रद्द की गई।

विमान तो एक बहाना है, असली वजह यह है कि वहां लोग नहीं पहुंचे। वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय का कहना है कि रैलियां केवल तकनीकी कारणों के चलते रद्द की गई थीं। उन्होंने कहा कि राकांपा की जनसभाओं के मुकाबले, भाजपा की रैलियों को हमेशा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं।

 

Created On :   8 April 2019 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story