शिर्डी में राकांपा का दो दिवसीय शिविर, शरद पवार की मौजूदगी में हुई बैठक

NCPs two-day camp in Shirdi
शिर्डी में राकांपा का दो दिवसीय शिविर, शरद पवार की मौजूदगी में हुई बैठक
फैसला शिर्डी में राकांपा का दो दिवसीय शिविर, शरद पवार की मौजूदगी में हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा का दो दिवसीय शिविर 4 और 5 नवंबर को अहमनदगर के शिर्डी में आयोजित होगी। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। गुरुवार को पवार ने अपने निजी आवास सिल्वर ओक में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने बताया कि शिर्डी में दो दिवसीय शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे। पाटील ने कहा कि बैठक में आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव, मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में चर्चा हुई है। 


 

Created On :   29 Sept 2022 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story