- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद सभापति का निर्देश -...
विधान परिषद सभापति का निर्देश - औरंगाबाद में खेल विश्वविद्यालय के लिए हो कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने औरंगाबाद में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए राज्य सरकार को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सदन में शिवसेना सदस्य अंबादास दानवे ने औचित्य का मुद्दा के जरिए इस मामले को उठाया था। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रशासन की ओर से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने औरंगाबाद के करोडी में जमीन उपलब्ध कराया है। दानवे ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय में बालेवाडी की सुविधाओं के अलावा दो क्रिकेट मैदान, दो फुटबाल मैदान, सभागार, खेल पाठ्यक्रमों के लिए इमारत, खेल ग्रंथालय इमारत, अनुसंधान के लिए अलग से इमारत, आवासीय छात्रावास का निर्माण प्रस्तावित है। दानवे ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के निर्माण में सरकार की ओर से देरी की जा रही है। इससे खेल प्रेमियों में काफी असंतोष फैल गया है। इसलिए सरकार को इस बारे में गंभीरता से ध्यान देकर खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए जल्द कदम उठाना चाहिए।
भंडारा-गोंदिया के किसानों को मिले आर्थिक मदद
विधान परिषद में भाजपा सदस्य परिणय फुके ने भंडारा और गोंदिया में 10 मई और उसके बाद हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान के लिए किसानों को मदद दने की मांग की है। मंगलवार को सदन में फुके ने विशेष उल्लेख के जरिए इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने सरकार से आपदा प्रभावितों का पंचनामा करके मदद देने की मांग की है। फुके ने कहा कि बेमौसम बारिश से दोनों जिलों के किसानों के धान की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई गांवों में घरों का नुकसान हुआ है। फुके ने कहा कि सरकार को नुकसान का पंचनामा कराकर प्रभावितों को आर्थिक मदद करनी चाहिए था लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। इस पर सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने सरकार को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
Created On :   6 July 2021 7:41 PM IST