आईपीएल आयोजित करने के लिए बीसीसीआई पर लगे 1 हजार करोड़ का जुर्माना

Need to Imposed fined of rupees 1 thousand crores on BCCI for conducting IPL
आईपीएल आयोजित करने के लिए बीसीसीआई पर लगे 1 हजार करोड़ का जुर्माना
आईपीएल आयोजित करने के लिए बीसीसीआई पर लगे 1 हजार करोड़ का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच द्द अथवा स्थगित करने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। याचिका में सवाल किया गया है कि क्या आईपीएल जरूरी सेवा है? यह याचिका पेशे से वकील वंदना शाह ने दायर की है।याचिका में मांग की गई है कि कोरोना काल मे आईपीएल के आयोजन के लिए बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) को एक हजार करोड़ रुपए हर्जाना व अपने मुनाफे का हिस्सा कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को दान देने का निर्देश देने की मांग की गई है। 

याचिका में कहा गया है कि आईपीएल के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सारे मैच मुंबई के वानखेड़े व नई मुंबई के डी वाई पाटील स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है। याचिका में कहा गया है कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य रहा है। ऐसे में यहां आईपीएल के आयोजन उचित नहीं होगा। इसके अलावा आईपीएल के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले संसाधनों का इस्तेमाल कोरोना के नियंत्रण के लिए किया जाना चाहिए।मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ 6 मई को इस याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता को सभी पक्षकारो को याचिका के बारे में सूचना देने को कहा है। 

 

Created On :   4 May 2021 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story