लापरवाही पटवारी की, खामियाजा भरेंगे सैकड़ों किसान !

Negligence of Patwari,Farmers will suffer result
लापरवाही पटवारी की, खामियाजा भरेंगे सैकड़ों किसान !
लापरवाही पटवारी की, खामियाजा भरेंगे सैकड़ों किसान !

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के सैकड़ों किसानों को पटवारी की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस लापरवाही के कारण किसान फसल बीमा योजना से वंचित हो सकते हैं। इसके पीछे कारण ये है कि जिस जमीन पर धान की फसल उगाई है, पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड में उसे सोयाबीन बता दिया है। 

गौरतलब है कि जिले के तहसील सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पड़मनियां खुर्द एवं जोधपुर में ये लापरवाही सामने आई है। किसानों ने शुक्रवार को कलेक्टर से मिलकर लिखित शिकायत देते हुए त्रुटि सुधार की मांग की है। दोनों गावों के किसानों ने बताया कि यहां की मुख्य फसल गेहूं व धान हैं। यहां सोयाबीन बोई ही नहीं जाती, क्योंकि इसके अनुकूल जमीन नहीं है। मौजूदा खरीफ के सीजन में सभी ने धान की फसल ही बोई है, लेकिन शासन की फसल बीमा सूची में पड़मनियां ग्राम को सोयाबीन के रूप में दर्ज किया गया है। जो किसानों के साथ धोखा है। ऐसे में किसान योजना से वंचित रह जाएंगे। बीमा योजना के पंजीयन की तिथि भी बीत चुकी है।

किसानों ने बताया कि सभी ने केसीसी योजना के तहत ऋण लिया है। सभी के बीमा प्रीमियम खाते से कट कर शासन के पक्ष में जमा भी हो चुके हैं, लेकिन पटवारी की गलती के कारण प्रीमियम देने के बाद भी क्लेम नहीं मिल पाएगा। किसान हेमंत सिंह, सत्यनारायण साहू, राकेश साहू, सरपंच डोमारी, श्रीधर गुप्ता, लल्ला यादव ने कलेक्टर से फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग की है। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने जांच के निर्देश देते हुए लापरवाह पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
 

Created On :   19 Aug 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story