- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- किसान का बेटा क्रिकेट में दिखाएगा...
किसान का बेटा क्रिकेट में दिखाएगा कमाल, IPL अंडर-19 टीम में सिलेक्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कहते हैं प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती है। ये साबित कर दिखाया है अमरावती के नेहाल खड़से। जिनका IPL अंडर-19 के लिए सिलेक्शन हुआ है। अमरावती जिले के छोटे से ग्रामीण इलाके में रहने वाले किसान शांताराम खड़से पर प्राकृतिक आपदा आने के बावजूद भी शांताराम अपने पुत्र की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे रहे। नतीजा आज दुनिया के सामने है।
किसान परिवार के नेहाल ने सीधे IPL क्रिकेट में अपना स्थान हासिल कर ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने का प्रमाण दिया है। जिले के नांदगांवपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गांव के रहने वाले नेहाल खड़से का दिल्ली टीम के जरिए श्रीलंका में आयोजित अंडर-19 IPL 2017 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है।
17 साल के नेहाल ने अकोला, नागपुर, पुणे, मुंबई के साथ ही दिल्ली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑलराउंडर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिस वजह से उसका अंडर-19 सब जूनियर लीग में चयन किया गया है। ग्रामीण इलाकों के किसान पुत्र नेहाल को विगत 7 वर्ष से क्रिकेट खेलने का शौक है। आज नेहाल ने विभिन्न इलाकों में खेले गए टूर्नामेंट में सफलता के झंडे गाड़े हैं। कई टूर्नामेंट में उन्हें मेडल से नवाजा गया है। अपने सपने पूरे करने के लिए नेहाल ने जी जान से मेहनत की और इस बार अंडर-19 IPL जूनियर लीग 2017 के लिए श्रीलंका के लिए वह आगामी 13 अक्टूबर को रवाना होंगे।
नेहाल इस आईपीएल टूर्नामेंट में शरीक होने वाले विदर्भ के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो कि विदर्भ वासियों के लिए गर्व की बात है। फिलहाल नेहाल राम मेघे तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में सिविल इंजीनियर के तौर पर तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है। किसान परिवार की इस ऊंची उड़ान ने अंबानगरी का नाम रोशन किया है। जब से नेहाल का चयन हुआ है, नेहाल के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एक तरह से नेहाल ने अपनी खेल प्रतिभा से अन्य किसान पुत्रों को उम्मीद की नई राह दिखाई है। नेहाल ने साबित कर दिखाया कि केवल पढ़ने-लिखने से नहीं बल्कि खेल में आगे बढ़कर भी नाम कमाया जा सकता है।
Created On :   20 Sept 2017 3:56 PM IST