भारत के नए प्रधानमंत्री को लेकर उत्सुक है नेपाल, काठमांडू से टटोली देश की नब्ज

Neighbor country Nepal is exited for the new Prime Minister of India
भारत के नए प्रधानमंत्री को लेकर उत्सुक है नेपाल, काठमांडू से टटोली देश की नब्ज
भारत के नए प्रधानमंत्री को लेकर उत्सुक है नेपाल, काठमांडू से टटोली देश की नब्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इसका फैसला कुछ घंटों में जाएगा। 23 मई को जनता का फैसला दिल्ली की किस्मत लिख देगा। लेकिन नए प्रधानमंत्री को लेकर जितनी उत्सुकता भारत में हैं, उतना ही उत्सुक पड़ोसी देश नेपाला भी है। दैनिक भास्कर ने काठमांडू से भारत की नब्ज टटोल ली, जाहिर है भारत और नेपाल भौगोलिक रूप से भले दो संप्रभु देश हैं, लेकिन दोनों देशों के नागरिकों के बीच भावनात्मक संबंधों में कोई सरहद नहीं है। इसलिए भारत में बनने वाली नई सरकार को लेकर वहां उत्सुकता भी स्वाभाविक है। जाहिर है, भारत में जो भी सरकार सत्ता में आएगी, नेपाल से उसके रिश्ते पहले जैसे मधुर बने रहेंगे। नेपाल रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष छत्र भट्ट का कुछ यही मानना है। 

Created On :   20 May 2019 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story