नाबालिग बेटी को बचाने जिस पड़ोसी पर किसी भरोसा उसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Neighbor on whom someone trusted to save the minor daughter
नाबालिग बेटी को बचाने जिस पड़ोसी पर किसी भरोसा उसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शर्मसार करने वाला मामला नाबालिग बेटी को बचाने जिस पड़ोसी पर किसी भरोसा उसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिता ने ही 17 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया तो उसकी परेशान मां ने बाहर जाते वक्त घर बेटी को बंद कर बाहर से ताला लगाना शुरू कर दिया। बच्ची को किसी मुसीबत के समय मदद मिल सके इसलिए महिला चाबी भरोसेमंद पड़ोसी को देना शुरू कर दिया। लेकिन पिता के ही उम्र के उस पड़ोसी ने भी वही हैवानियत की और लड़की जब भी अकेली होती उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। आरोपी घटना का जिक्र किसी से करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दे रहा था लेकिन किसी तरह उसने चोरी से आरोपी की हरकतों का वीडियो बनाया और अपनी मां की सहेली को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ठाणे जिले के शिल डायघर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के पिता ने तीन महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद वह जेल में है। लेकिन लड़की की मां इससे बेहद डर गई थी। वह काम के सिलसिले में घर से बाहर जाती थी, तो लड़की को घर के अंदर रखकर बाहर से ताला लगाकर जाती थी। किसी आपात स्थिति में लड़की को मदद मिल सके इसलिए महिला चाबी पड़ोस में ही दर्जी का काम करने वाले गुलाम खान को देकर जाती थी। लेकिन करीब एक महीने पहले जब नाबालिग कपड़े सिलाने के लिए गुलाम के पास गई तो उसने कैंची दिखाकर उसे धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद महिला जब भी लड़की को अकेले घर में बंद करके चाबी गुलाम को देकर जाती वह या तो घर में आकर या जबरन अपनी दुकान में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म करता। लड़की आरोपी की धमकियों से डरी हुई थी लेकिन 14 जनवरी को लड़की ने चोरी से दुष्कर्म करते हुए आरोपी की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। 19 जनवरी को जब महिला लड़की को घर में बंद कर काम पर गई तो आरोपी ने फिर नाबालिग को दुष्कर्म के लिए जबरन खींचकर अपनी दुकान में ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान लड़की की मां की एक सहेली आ गई और उसने आरोपी को देखा तो इस तरह बच्ची को घसीटने की वजह पूछी। इसके बाद लड़की ने हिम्मत जुटाकर आरोपी के हरकतों की जानकारी दी और रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी दिखाया। इसके बाद लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आईपीसी और पाक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्कार कर लिया गया है।  

 

Created On :   20 Jan 2023 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story