- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ा - घर...
आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ा - घर में घुसकर मंगलसूत्र छीना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. घर में घुसकर मंगलसूत्र छीनने वाले दूध विक्रेता को लोगों ने धर दबोचा और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार िकया गया। शनिवार को अदालत ने उसे रिमांड पर भेज दिया। भंडारा जिले की पवनी निवासी शारदा दयाराम रंगारी (75) करीब पंद्रह दिन पहले हिवरी ले-आउट में रहने वाली बेटी विद्या भावेश डोंगरे (45) के घर आई हुई हैं। गत तीन-चार सालों से आरोपी अतुल भोयर (28), वाठोडा निवासी विद्या के घर दूध लाकर देता है। शुक्रवार को भी सवा दस बजे के करीब अतुल दूध लेकर आया और दूध लेने के लिए शारदा दरवाजे पर आई। अतुल के पानी मांगा, तो शारदा जैसे ही पानी लेने के लिए भीतर जाने के लिए मुड़ीं, अतुल ने पीछे से शारदा के गले से 70 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया। शोर-शराबा होने से आस-पड़ोस के लोग दौड़े और उन्होंने अतुल को दबोच लिया और उसकी पिटाई दी। घटना की सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक थोरवे सदल-बल मौके पर पहंुचे और प्रकरण दर्ज कर अतुल को िगरफ्तार किया। आरोपी को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Created On :   27 Nov 2022 7:00 PM IST