- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मामा पर जानलेवा हमला कर मामी को साथ...
मामा पर जानलेवा हमला कर मामी को साथ ले भागा मनचला भांजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मामा को सबक सिखाने एक भांजा अपनी मामी लो लेकर रफुचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि युवक का मामा उससे नाराज था, क्योंकि उसकी पत्नी के साथ युवक के अनैतिक संबंध होने के आरोप लग रहे थे। जिसे लेकर जब मामा ने भांजे से कहा कि वो मामी से दूर हो जाए, तो नाराज भांजे ने मामा पर धारदार हथियार से हमला किया और अपनी मामी लेकर भाग निकला। मामला वलगांव थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले टेकड़ीपुरा का बताया जा रहा है। जहां पुलिस ने जख्मी बजरंग महरुजी कोठारे उम्र 40 साल की शिकायत पर आरोपी भांजे अक्षय मोहन कुंटारे उम्र 24 साल के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बजरंग कोठारे ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि 28 नवंबर को उसकी पत्नी अक्षय कुंटारे के साथ भाग गई और 1 नवंबर को वह घर वापस लौट आई। उसी दिन बजरंग कोठारे काम पर गया था। उसी समय बजरंग की बहन यानी अक्षय की मां ने बजरंग को फोन कर बताया कि अक्षय उसके घर जा रहा है। यह सुनकर बजरंग कोठारे काम पर से घर लौटा, उसी समय अक्षय कुंटारे उसके घर पहुंचा और उसने बजरंग की पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहा। बजरंग ने उसका विरोध किया, तब मामा-भांजे के बीच हाथापाई हुई और अक्षय कुंटारे ने कटर निकालकर बजरंग के बाए हाथ और पैर पर हमला कर जख्मी किया और मामी को साथ लेकर भाग गया। जख्मी बजरंग कोठारे ने घटना की शिकायत वलगांव थाने में दर्ज की। शिकायत पर पुलिस ने यह मामला धारा 324 के तहत दर्ज किया है।
Created On :   2 Dec 2022 9:28 PM IST