सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन विवि का नया परिसर

New campus of Solar University illuminated by the use of solar energy
सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन विवि का नया परिसर
सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन विवि का नया परिसर

यूनिवर्सिटी में स्थापित सोलर पैनल से उत्पादन शुरू, 180 किलोवाट की है क्षमता 
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय का नया परिसर सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन हो रहा है। विवि के प्रशासनिक और अकादमिक भवन में लगाए गए 180 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल से बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। इससे विवि का बिजली का व्यय काफी कम हो जाएगा। मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट के तहत सोलर पैनल की स्थापना पिछले वर्ष जुलाई में की गई थी। स्थापना और संचालन अहमदाबाद की कंपनी मूंदड़ा सोलर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह रेस्को मॉडल पर आधारित है। यानि संयंत्र स्थापना के लिए विवि ने सिर्फ भवन की छत उपलब्ध कराई है। जबकि इसकी स्थापना का पूरा खर्च संबंधित कंपनी ने लगाया है। इसके एवज में विवि निरंतर बिजली मिलेगी, वह भी टैरिफ से काफी कम रेट में। विवि प्रबंधन का कंपनी के साथ 25 वर्षों के लिए करार हुआ है।
1.90 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी बिजली
जनवरी के पहले तक विवि को 6 से 7 रुपए (प्रति यूनिट) के हिसाब से बिजली मिल रही है। इसके लिए हर माह एक लाख रुपए से ऊपर का बिल भुगतान करना पड़ रहा है। उत्पादन शुरू होने से अब विवि को 1 रुपए 90 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलने लगी है। इसमें हर वर्ष 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। विवि में बिजली की कितनी खपत है और इसका कितना बिल भुगतान करना पड़ेगा, अभी इसकी गणना नहीं हुई है। अनुमान है कि पहले की तुलना में करीब 70 फीसदी तक बिजली का बिल कम हो जाएगा। यानि प्रति माह 25 से 30 हजार का बिल भुगतान करना पड़ेगा।
नेट मीटर से पता चलेगी खपत

इस प्रोजेक्ट की क्षमता 180 किलोवाट बिजली उत्पादन की है। इसमें से प्रशासनिक भवन में लगे पैनल से 140 किलोवाट और अकैडमिक भवन में लगे पैनल से 40 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। विवि के कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी ने बताया कि विवि में लगे सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली नेट मीटर के माध्यम से पॉवर ग्रिड को दी जाएगी। वहां से विवि को बिजली मिलेगी। विवि कितनी बिजली का इस्तेमाल कर रहा है, नेट मीटर से यह पता चलता रहेगा। इसे समायोजित कर सरप्लस बिजली का पैसा बिजली कंपनी के माध्यम से सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी को दिया जाएगा।

Created On :   15 Feb 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story